


नवगछिया – रंगरा गांव से ग्यारह जनवरी को चोरी गए मोटर के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी रंगरा निवासी पंकज ठाकुर है. मालूम हो कि ग्यारह जनवरी को रंगरा गांव से एक मोटर चोरी का मामला प्रकाश में आया था, सूचना पर रंगरा के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी की निशानदेही पर मोटर की भी बरामदगी की गयी. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
