रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल को निर्वाचन क्षेत्र / प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से जिला परिषद पद के लिए चक्की छाप मिला है . वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि चक्की का पौराणिक काल से ही एक बड़ा स्थान है । चक्की से ही गेहूं पीसकर आटा तैयार कर लोग भोजन पकाते थे । आज भी पूजा पाठ में चक्की का उपयोग किया जाता है । चक्की मतदाताओं को ईवीएम में खोजने में काफी आसानी होगी क्योंकि ईवीएम के पहले क्रमांक पर ही चक्की छाप मिलेगा और नाम सामने अनुराधा रमण अंकित रहेगा । वही प्रतीक प्राप्त करनें के समय अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर उनके कई समर्थक भी मौजूद थे .
रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण को मिला चक्की छाप ||GS NEWS
नवगछिया रंगरा चौक October 31, 2021 October 30, 2021Tags: Rangra jila parishad