नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा के भीमदास टोला निवासी व रंगरा जिला परिषद की प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें जिउतिया पर्व पर लोगों से धूम धाम से पूरी निष्ठा से मनाने की अपील की । इस बार दियारा क्षेत्र में बुधवार को जीवित्र पुत्रिका व्रत मनाया गया ।
बुधवार को निर्जला व्रत में संध्या के समय अपनें घर में पूजा अर्चना के बाद सिंधो कुमारी नें कहा कि उनोहनें अपनें रंगरा प्रखंड क्षेत्र के जनता के लिए अमन चैन सुख शान्ति की कामना ईश्वर से करतें हुए पूजा अर्चना की हैं । वहीं पूजन कार्यक्रम में उनके साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि उनके पति कन्हिया कुमार मंडल सहित परिवार व आसपास के कई लोग उपस्थित थे ।