- दोनो पक्षों की मौजूदगी में सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान का किया डिमार्केशन, गारा पिलर, एक अप्रैल से होगी घेराबंदी रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर वर्षों से चले आ रहे विवाद का समाधान प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कर लिया गया है. इसको लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं एसपी सुशांत कुमार की निगरानी में बुधवार की रंगरा सीओ एवं थानाध्यक्ष महताब खां एवं दोनो पक्षों के लोगो की मौजूदगी में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए डिमार्केशन कर पिलर गारा गया. इससे पूर्व मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार ने दोनों पक्षों को बुलाकर रंगरा कब्रिस्तान विवाद को समाप्त करने की दिशा में पहल किया. इस दौरान रंगरा सीओ एवं रंगरा थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।दोनो पक्षों ने विवाद को समाप्त करने में अपनी सहमति दी. दोनो पक्षों के सहमति के उपरांत बुधवार को दोनो पक्षों के लोगों के साथ सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया निरीक्षण के बाद कब्रिस्तान का डिमार्केशन कर पिलर गारा गया. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के सहयोग से वर्षों से चले आ रहे इस विवाद समाप्त किया गया है. दोनो पक्षों ने जिस तरह से समाधान की दिशा में पहल किया यह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से कब्रिस्तान की घेराबंदी भी आरंभ कर दी जाएगी. वहीं कब्रिस्तान के वर्षों से चले आ रहे विवाद का स्थाई समाधान होने पर स्थानीय लोगो ने पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की इस पहल की सराहना की है. मो शमशेर एवं मो असगर, अधिवक्ता गौतम, सेवानिवृत्त फौजी अशोक सिंह सहित स्थानीय लोगो ने प्रशासन के इस पहल की सराहना की है. लोगो ने कहा कि वर्षों से चल रहे इस विवाद का समाधान समाज के लिए बड़ा कार्य है. मालूम हो कि रंगरा कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर पिछले छह दशक से विवाद चलता आ रहा था. इस दौरान विधि व्यावस्था की समस्या उत्पन्न होती रहती थी. विधिव्यावस्था को लेकर कई बार वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को वहां पर कैप करना पड़ा था. विवाद के समाधान होने से रंगरा के ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त कर प्रशासन को बधाई दी है.
रंगरा कब्रिस्तान विवाद दोनों पक्षों की सहमति से हुआ समाप्त ||GS NEWS
रंगरा चौक March 25, 2021Tags: rangra kabristaan ko