रंगरा – रंगरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार को कुल 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. वैक्सीनेशन में एकाएक आई इतनी बड़ी कमी को देखते हुए आम लोगों ने चिंता जाहिर की है.
रंगरा के स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग जब भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो स्लॉट बुक ही रहता है. कई ऐसे भी लोग हैं जो विगत 10 दिनों से अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह बार-बार असफल हो रहे हैं.
मामले में रंगरा के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रंजन ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार ही वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जैसा आदेश आता है वे लोग उसका शत-प्रतिशत पालन करते हैं.