


पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहा हैं । शनिवार को रंगरा प्रखंड कार्यालय के गेट के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल नें कैम्प करना शुरू कर दिया हैं । पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी हेतु युवाओं का उत्साहवर्धन कन्हैया मंडल स्वयं से कर रहे थे। वहीं मौके पर उनके साथ कई युवा व उनके समर्थक उपस्थित थे ।
