


रंगरा प्रखंड के भवानीपुर के प्राथमिक विद्यालय आदर्श बूथ केंद्र पर जल की व्यवस्था भी नहीं थी । संध्या समय जब मीडिया कर्मी द्वारा पूछने पर उपस्थित मतदान कर्मी ने बताया कि सुबह से प्यासे बैठे थे जब पानी की अति आवश्यकता हुई तो अपना पैसा देकर आसपास के लोगों को कहा तो एक डब्बा पानी का 20 लीटर वाला बोतल खरीद कर दिया है । वहीं उन्होंने बताया कि आदर्श बूथ हैं लेकिन बिजली जाने के कई घंटों बाद भी आपूर्ति नहीं की गई बार बार कहनें के बाद बाहर लगाया जेनरेटर चलाया जाता था ।
