रंगरा चौक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तिनटंगा दियारा उत्तर में बूथ संख्या 98 पर 85 प्रतिशत से अधिक वोट होने पर मुखिया प्रत्याशी ने मतदान रद्द करने की मांग किया। इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी भागवत मंडल, कौशल किशोर जायसवाल ने बीडीओ रंगरा, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला पदाधिकारी भागलपुर, चुनाव आयोग बिहार सरकार को आवेदन देकर मतदान रद्द करवाने की मांग किया हैं।
बताया गया कि इस बूथ पर प्रशासन की मिली भगत से 85 प्रतिशत से अधिक मतदान किया गया। एक सौ फर्जी मतदाता को लाइन में लगा कर रखा गया हैं। इस बूथ पर हुए मतदान को रद्द करवा कर दोबारा मतदान करवाने की मांग किया। इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि इस बूथ पर अधिक मतदान हुआ हैं। किंतु वहां पर बोगस वोट नहीं हुआ हैं।