

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के पत्रकार चंद्र शेखर सुमन के पिताजी देव नारायण दास का सोमवार की देर संध्या निधन हो गया । वहीं पत्रकार के पिता के निधन की खबर मिलते ही शहर के गणमान्य एवं शुभचिंतकों नें उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है । दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक के पुत्र चंद्र शेखर सुमन ने बताया कि उनके पिता देव नारायण दास अंग्रेजी इतिहास एवं नागरिक शास्त्र से ट्रिपल एमए किए थे वह इन विषयों के गहन जानकार भी थे । वे वर्ष 2001 में रंगरा के तेज नारायण उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे और सेवानिवृत्ति के बाद लगातार समाज सेवा से जुड़े हुए थे । उनके निधन के बाद उनके पैतृक आवास गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया में उनके अंतिम दर्शन हेतु लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था वही उनके निधन के बाद उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है ।