रंगरा : रंगरा प्रखंड क्षेत्र के रंगरा पुवारी टोला हाई स्कूल रोड निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षाविद स्वर्गीय दिवाकान्त मिश्र के पौत्र एवं अनिमेष कुमार मिश्रा के पुत्र अमित कुमार मिश्रा ने बीपीएससी में सफलता का परचम लहरा कर पूरे रंगरा गांव का नाम रोशन किया है ।अमित ने पहले प्रयास में ही 209वां रैंक लाकर सफलता हासिल की है ।इनका चयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में हुआ है ।अमित के पिता अनिमेष कुमार मिश्रा जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं ।जबकि इनकी मां एक सफल गृहिणी हैं ।
अमित की शिक्षा दीक्षा बचपन से ही कटिहार स्थित अपने मामा के घर पर हुई थी। मैट्रिक की परीक्षा कटिहार स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय से जबकि इंटरमीडिएट सूर तुलसी कॉलेज कटिहार से ही उन्होंने की थी। स्नातक की परीक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वहीं एम एस सी की परीक्षा दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से पास की थी ।इस बारे में अमित के पिता ने ने इस बारे में बताया कि अमित की सफलता का श्रेय इनके दादा स्वर्गीय दिवाकर मिश्र को जाता है जिन्होंने अमित को समय-समय पर एक सफल मार्गदर्शन दीया।
उनका सपना था कि उनका पोता बीपीएससी एवं सिविल सेवा परीक्षा पास कर बड़े पदों पर जाएं ।आज इन्होने अपने दादा का सपना पूरा कर दिया। अमित बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी था ।वर्तमान में वे 2020 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर बनारस में कृषि पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं। अमित की सफलता पर पूरे रंगरा पुवारी टोला गांव में हर्ष का माहौल है ।उनकी इस सफलता पर लोजपा रामविलास के जिलाधक्ष अवधेश पासवान, लोजपा नेत्री अनिता कुमारी, धर्मेश कुमार गुड्डन, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर सिंह, शंकर चौधरी, शक्ति ठाकुर ,पारुल ठाकुर आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी है।