नवगछिया प्रतिनिधि – रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग कुमादपुर थाना चौक पर मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांग रहे एक वृद्ध की मौत अनियंत्रित टेंकलॉरी के चपेट में आने से हो गयी है. मृतक वृद्ध कुमादपुर निवासी 65 वर्षीय मुरलीधर ठाकुर उर्फ बोतल ठाकुर है. घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जबकि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद टेंकलॉरी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टेंकलॉरी को भी जब्त कर लिया है.
जानकारी मिली है कि मुरलीधर ठाकुर लंबे समय से कुमादपुर थाना चौक पर हनुमान मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न वाहनों और धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से उनकी स्वेच्छा से चंदा वसूल करते थे और संग्रहित रकम को मंदिर निर्माण में लगाते थे. रंगरा पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद मुरलीधर ठाकुर की पत्नी मलिन देवी का रो – रो कर बुरा हाल है. मालीन देवी अब पूरी तरह से बेसहारा हो गयी है. उन्हें कोई संतान नहीं है. कुमादपुर के ग्रामीण अजीत ठाकुर ने मृत वृद्ध के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. तो दूसरी तरफ मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गयी है.