तीन की दर्दनाक मौत, 9 घायल
हादसे में शिकार हुए लोग अररिया नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के
नवगछिया NH 31 पर सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे के करीब रंगरा थाना क्षेत्र के चापर चौक के समीप सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरी टेंपो आगे आगे चल रहे एक हाईवा में पीछे से घुस गई. दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में टेंपो सवार दो बृद्ध महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के शिकार हुए सभी लोग अररिया जिला अंतर्गत फुलकाहा बाजार थाना क्षेत्र के तोप नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के लोग बताए जा रहे हैं. घटना के बाद 200 गज की दूरी पर पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी दौडे और स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो में फंसे महिलाओं बच्चों सहित घायल यात्रियों को बाहर निकाला.
टक्कर इतना भीषण था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए. टेंपो सवार महिलाएं दुर्घटनाग्रस्त टेंपो में बुरी तरह से फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला गया. एक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शेष सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान अन्य दो लोगों की मौत हो गई है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. शेष मामूली रूप से घायल लोगों का रंगरा पीएचसी में ही इलाज कर उसे वापस अपने घर भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर 3 लोगों के शव को कब्जे में लेकर रंगरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. सदीया देवी मृतक देवेंद्र यादव की सास है जबकी मृतक चंद्रा देवी उनकी मां है.
घायलों का नाम:-
मौसम कुमारी (उम्र 16 वर्ष), तरुण कुमार (उम्र 20 वर्ष), सुनीता देवी (40 वर्ष), बाबूलाल यादव (उम्र 35 वर्ष), निशा कुमारी उम्र (13 वर्ष), राहुल कुमार (उम्र 10 वर्ष), मुकेश कुमार (उम्र 10 वर्ष), राजा कुमार (उम्र 12 वर्ष), कविता देवी (उम्र 30 वर्ष),
इनमें से मौसम कुमारी, तरुण कुमार, सुनीता देवी एवं बाबूलाल यादव को रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रार्थमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मृतक :-
सदीया देवी (65 वर्ष), देवेंद्र यादव (45 वर्ष), चंद्रा देवी (65 वर्ष) की मौत हो चुकी है.
-कैसे हुआ हादस —
घायल कविता देवी ने बताया कि उनके परिवार के ही देवेंद्र यादव की बेटे का मुंडन होना था. जिसको लेकर वे लोग सपरिवार अपने घर अररिया जिले के तोप नवाबगंज से परिवार के अन्य सदस्यों सहित कुल 11 लोगों के साथ टेंपो पर सवार होकर रविवार की देर रात्रि 10 बजे घर से चले थे. सुबह में बरारी स्थित गंगा घाट पर स्नान करने के बाद बच्चे का मुंडन हुआ और वहां से वह लोग पुनः वापस अपने घर के लिए निकल गए. इसी बीच रंगरा चौक से आगे निकलने के बाद आगे आगे एक हाईवा जा रही थी. जैसे ही चापर चौक के समीप पहुंचे हाईवा चालक ने स्पीड ब्रेकर को देखकर अचानक ब्रेक लगाया और देखते ही देखते टेंपो हाईवा के पीछे में घुस गई उसके बाद उन्हें कुछ भी नहीं पता चला।अपने को अस्पताल में पाया.
-प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा —
चापर चौक पर पेडे की दुकान चलाने वाले मनोज यादव एवं फुलेन्द्र यादव ने बताया कि हर रोज की तरह वह अपनी दुकान चला रहे थे. तकरीबन 9 बजे के करीब दुकान के आगे जोरदार आवाज हुई. दुकान से निकल कर देखा तो यात्रियों से भरी एक टेंपो पीछे से हाईवा में घुसी हुई है. फिर उन्होंने शोर मचाया, शोर सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावे अन्य दुकानदार भी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों से भरी टेंपो के परखच्चे उड़ गए थे. हाईवा के नीचे सभी लोग टेंपो में फंसे हुए थे. हादसा देख कर समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें. इसके काफी मशक्कत के बाद हम लोगों ने टेंपो को बाहर खींचकर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. इसके अलावा लोगों ने बताया कि इस जगह पर दर्जनों लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है.