रंगरा के मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व मुखिया के शिक्षक नियोजन को अवैध बताया है. 2003 में इंद्रजीत सिंह व 2005 में मुकेश कुमार सिंह की बहाली पूर्व मुखिया विभाषचंद्र सिंह के समय की गयी, जो रोस्टर के अनुरूप नहीं है, जिसमें निवर्तमान पंचायत सेवक का रिमार्क था कि फारवर्ड क्षेत्र होने से यहां एससी एसटी के रोस्टर को चेंज करते हुए इन दोनों शिक्षकों की बहाली गलत है.
यह दोनों शिक्षक पठन- पाठन में भी रुचि नहीं लेते और दोनों शराब के शौकिन हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं है. डीइओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि आपके पंचायत के मुखिया ने आवेदन उपलब्ध कराया है कि आपके पंचायत में वर्ष 2003 व 2005 में पंचायत शिक्षा मित्र तथा 2006 में पंचायत शिक्षक के नियोजन संबंध अभिलेख एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि नियोजन संबंधित मामले को निगरानी विभाग से जांच करवायी जा सके.