9 दिवसीय कथा के पांचवे दिन रंगरा में श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव मनाया गया, मिठाई और चॉकलेट बांटकर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई
नवगछिया के रंगरा स्थित मां बुढ़िया काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय कथा के पांचवे दिन श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव मनाया गया। यह प्रसंग कथा वाचिका बाल व्यास श्यामा किशोरी जी के द्वारा रखा गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने कृष्ण लला के जन्म की कथा को बड़े श्रद्धा भाव से सुना। कथा के इस विशेष दिन पर भक्तजन भक्ति और श्रद्धा के साथ झूम उठे और कृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने मिठाई और चॉकलेट बांटकर एक-दूसरे के साथ खुशी साझा की। यज्ञ के मुख्य आचार्य श्याम देव ठाकुर और उनकी पत्नी रेखा देवी ने कथा की शुरुआत कलश यात्रा और दीप प्रज्वलित कर की थी, जो कि पूरे आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।
इस अवसर पर मौसम बाबा, अमलेश बाबा, नीलेश, राजीव, अरविंद ठाकुर, राकेश ठाकुर और रंगरा के कई समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन ने क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल पैदा किया, जिससे कृष्ण भक्ति के प्रतीक रूप में भक्तों ने आनंद लिया।