नवगछिया: रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा गाँव के पुवारी टोला हाई स्कूल के समीप शिक्षक रामाकांत मिश्र (गुड्डू सर) की माताजी एवं जीएस न्यूज़ के संपादक बरुण बाबुल की नानी, स्वर्गीय इंदु देवी के निधन के बाद उनके द्वादशा कर्म पर श्रद्धांजलि दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई और परिवार द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोग शामिल हुए। सभी ने स्वर्गीय इंदु देवी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत
श्रद्धांजलि सभा में नवगछिया नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी, सभापति प्रतिनिधि समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुनामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी पप्पू यादव, कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, अवतार एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंकुल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर मंडल, पत्रकार रवि प्रिय, नई बात के रणबीर कश्यप, बिहार तक के सुजीत सिंह चौहान, आईबीएन न्यूज नेटवर्क के संचालक अनंत कुमार, नवगछिया तक के समर्थ कुमार झा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित हुए। सभी ने स्वर्गीय इंदु देवी के तेलिया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संघर्षशील जीवन का परिचय
स्वर्गीय इंदु देवी अपने सरल स्वभाव और संघर्षशील जीवन के लिए प्रसिद्ध थीं। उनके पति के निधन के बाद उन्होंने अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाई और बच्चों को संस्कार, सच्चाई, और परिश्रम का पाठ पढ़ाया। उनके पुत्र रामाकांत मिश्र और लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि उनकी माता अपने परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत थीं।
परिवार में शोक का माहौल
स्वर्गीय इंदु देवी के निधन से उनके पुत्रों और तीन पुत्रियों, मिलन झा, बेबी मिश्रा और रीता ठाकुर सहित पूरे परिवार में शोक का माहौल है। पोते-पोतियों और नाती-नतनियों ने अपनी नानी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनकी ममता और सीखें हमेशा हमारे जीवन का मार्गदर्शन करेंगी।
समाज पर अमिट छाप
स्वर्गीय इंदु देवी ने अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार और समाज में अपनी अमिट छवि छोड़ी है। उनके निधन से क्षेत्र में जो स्थान खाली हुआ है, उसे भर पाना संभव नहीं। श्रद्धांजलि सभा में उनके जीवन और संघर्षों की प्रेरणादायक बातें साझा की गईं, जो सभी के लिए एक अमूल्य धरोहर बन गईं।
इस श्रद्धांजलि सभा में शहेन्द्र ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, अधिवक्ता दीपक ठाकुर, श्यामल किशोर मिश्रा, अधिवक्ता विनोद मिश्र, शिक्षक अरविंद ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर, श्यामल किशोर ठाकुर, अरविंद झा, राकेश ठाकुर उपसरपंच सहित मिश्र परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे। सभा में जय प्रकाश, श्यामल किशोर, विभाष, सुभाष, पंकज, प्रफुल, प्रसुन्न, छोटू, मिट्टू, बरूण बाबुल, सुमित, दुर्गेश, ओंकार, पुलपुल, झुनझुन और अन्य कई लोग भी मौजूद रहे।