पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा
नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में पिछले महीने दूध बेचने वाली महिला शोभा देवी की मौत के बाद हुए बवाल को लेकर नवगछिया पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही गई थी। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा के द्वारा शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि पूरे मामले में महिला की मौत दुष्कर्म से नहीं हुआ है, उसकी मौत गला दबाकर दम घुटने से हुई है।
मालूम हो कि शोभा देवी की मृत्यु के बाद उपद्रवियों द्वारा रंगरा थाने की गाड़ी सहित वहां के पंचायत समिति सदस्य के वाहन को जला दिया गया था। इसके बाद काफी उपद्रव मचा था। जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। परिजनों द्वारा आरोप लगाया था कि शोभा देवी कारे लाल ठाकुर के यहां दूध पहचाने गई जहां से वह 16 तारीख से गायब थी। घटना के तीसरे दिन सुबह में इसका शव कैलाश मिश्र के घर के समीप मिला था। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाई है ।