


नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के तेतरी देवी ने 26 फरवरी को अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री घास काटने के लिए बहियार गई थी, लेकिन शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। सगे-संबंधियों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

एक दिन बाद नाबालिग पुत्री का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह भागलपुर में है, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। काफी समय तक खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली, जिसके बाद तेतरी देवी ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता लड़की की तलाश जारी है।
