रंगरा थाना प्रभारी को अविलंब बर्खास्त किया जाय
नवगछिया : भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड विंदेश्वरी मंडल, प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, इनौस के राज्य सह सचिव कॉमरेड गौरीशंकर राय, ऐपवा जिला सचिव रेणु देवी, कंचन देवी, एवं मीना देवी की 7 सदस्य जांच टीम रंगरा पहुंचकर मृत शोभा देवी के परिजनों एवं आस – पास के ग्रामीणों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जांच किया ।
जांच टीम ने पाया कि रंगरा पुलिस को शोभा देवी की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई थी लेकिन पुलिस इस मामले पर पूरी तरह से असंवेदनशील रहा और उल्टे हीं उनके परिजनों को कहा की खोजो तुम्हारा परिवार मिल जायेगा । शोभा देवी के परिजनों ने आरोपी के घरों की तलाशी लेने के लिए भी कहा था लेकिन पुलिस उनके घर नहीं गए
आरोपी उल्टे आकर महिला के परिजनों को गोली मार देने की धमकी दिया ।
जांच टीम ने कहा कि अगर पुलिस सक्रिय भूमिका निभाई होती तो शोभा देवी की इज्जत और जान बच सकती थी ।
जांच टीम ने पाया कि ग्रामीणों पर 6 राउंड गोलियां चलाई है जिसका नेतृत्व रंगरा थाना प्रभारी कर रहे थे ।
जांच टीम ने पाया कि मृतक के परिजनों को दाह संस्कार करने के लिए भी कुछ भी सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई । भाकपा माले इस जघन्य घटना के खिलाफ रंगरा थाना प्रभारी की बर्खास्तगी एवं उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो, सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दो ।मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा दो । घटना की उच्चस्त्रीय जांच कराओ । आदि सवालों को लेकर नवगछिया में प्रतीवाद मार्च निकाला जायेगा ।