रंगरा – रंगरा पुलिस और एसटीएफ ने छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ दो हथियार तस्करों को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर मुंगेर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो हैदर और कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के बलथी महेशपुर ग्राम (वर्तमान पता – पूर्णियां जिले के धमदाहा हरिनकोल निवासी) सिकंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से चार देशी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस संदर्भ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर गिरोह के सदस्यों द्वारा मुंगेर से भारी मात्रा में हथियारों की आपूर्ति रंगरा और पूर्णिया क्षेत्र में किया जाएगा.
गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में तुरंत पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी में लगा दिया. पुलिस द्वारा गठित की गई टीम ने रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग चौक से कटरिया स्टेशन जाने वाली सड़क पर दोनों अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. नवगछिया के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंगेर से मोहम्मद हैदर हथियारों की खेप को पहुंचाने के लिए रंगरा एक यात्री बस से आया था.
उसे रंगरा में सिकंदर कुमार को हथियारों की डिलीवरी करनी थी लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने दोनों अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों हथियार तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट के सदस्य हैं. एसपी ने कहा कि दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना ही इकबालिया जुर्म कबूल किया है और अवैध हथियारों के सिंडिकेट के संदर्भ में कई रहस्यों से भी पर्दा उठाया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
आए दिन और लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गई है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. छापेमारी अभियान में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, रंगरा ओपी के थानाध्यक्ष महताब खान और पुलिस बलों के साथ एसटीएफ पटना की टीम भी शामिल थे.