


नवगछिया – रंगरा में मेगा वैक्सिनेशन मिशन के तहत 1600 लोगों ने करवाया वैक्सिनेशन करवाया है. रंगरा के 12 केंद्रों और एक टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा वैक्सिनेशन किया जा रहा था.

जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने कहा कि वैक्सिनेशन अभियान पूरी तरह से सफल रहा है उनलोगों ने टारगेट के अनुसार वैक्सिनेशन किया है. मंगलवार को भी वृहद पैमाने पर वैक्सिनेशन किये जाने की योजना है.

वैक्सिनेशन मिशन में शिक्षा विभाग के वरीय साधनसेवी मुकेश मंडल, प्रवीण प्रभाकर, सुबोध कुमार समेत सीएचसी के कर्मियों स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार ओझा समेत अन्य की भी भागीदारी रही.
