रंगरा – देश के विभिन्न जगहों पर कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के कुछ मामले मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया गया है.
जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सोमवार को कुल 332 लोगों का कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से किया गया. जिसमें सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है.
डॉ रंजन ने कहा कि लोग सतर्क रहें अपना वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाएं और घर से निकले तो मास्क अवश्य लगाएं. किसी भी हालत में कोरोना को हल्के से लेने की भूल न करें.