रंगरा – रंगरा में शुक्रवार को एक साथ 12 केंद्रों और एक टीका एक्सप्रेस द्वारा पर कुल मिला कर 1500 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. जानकारी देते हुए रंगरा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि सबों की स्थिति सामान्य है.
डॉ रंजन ने कहा कि रंगरा में महा टीकाभियान संतोषजनक रहा है. आये दिन वे लोग ज्यादा से लोगों का टीकाकरण करेंगे. डॉ रंजन ने कहा कि तीसरे लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है, बच्चों का टीका अभी तक नहीं आया है.
ऐसी स्थिति में वही माता पिता अपने बच्चों की सम्यक देखभाल व बचाव कर पाएंगे जो खुद टीका लेकर सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि सोचिए मत, टीका जरूर लीजिये.