रंगरा प्रखंड के रंगरा गांव में नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन रंगरा के छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा बीते रविवार को नौकायान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कूल 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें रंगरा के 5 टीम और शोरमारी, चापर एवं डुमरिया, आजमाबाद के एक एक टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को रंगरा के दिलीप मंडल की टीम ने रोचक बना दिया।
नौकायन प्रतियोगिता के आयोजक मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि रंगरा के कलबलिया धार स्थित छठ घाट से नौका प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस घाट से नौकायान प्रतियोगिता करते हुए डुमरिया स्थित पुल तक सभी टीम अपनी अपनी नाव लेकर आये और फिर वापस वहीं छठ घाट पर पहुंचे। इस प्रतियोगिता में रंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के दिलीप मंडल की टीम सभी को पीछे छोड़ कर सबसे पहले पहुंच कर प्रतियोगिता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
जबकि दूसरे नंबर में इसी वार्ड के मंटू मंडल और तीसरे स्थान पर मनोज मंडल रहे। तीनों विजेता टीम को छठ पूजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रथम विजेता को मेडल देकर सम्मानित किया। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले विजेता को घड़ी और 501 रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छठ पूजा सेवा समिति के कार्यकर्ता मुकेश कुमार चौधरी, आशीष ठाकुर, शक्ति ठाकुर, रमन, अमरेश ठाकुर, मारुति नन्दन के अलावे सैकड़ो लोग मौजूद थे।