रंगरा प्रखंड कार्यालय परिसर में पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श केंद्र लगाया गया। जिसका उद्घाटन रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं बाल विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं को विशेष करके जो गर्भवती महिला हैं.
और बच्चे हैं उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करने का काम करें, ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें। सभी गर्भवती और कमजोर महिलाओं को खानपान में हरी सब्जी, दाल , दूध, साग भरपूर मात्रा में लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श भी देते रहें। समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। सभी प्रकार के टिका और दवाई अवश्य दिया जाना चाहिए।
वहीं बाल विकास पदाधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी सेविका दीदी अपने अपने पोषक क्षेत्र में लगातार अच्छे से काम कर रही है जो प्रशंसा के पात्र हैं और उम्मीद करते हैं कि आगे भी आप लोग महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लगातार ही प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर रंगरा प्रखंड की सेविका संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, आयशा कुमारी के अलावे दर्जनों सेविका और स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।