रंगरा में बीते पांच दिनों से एक पागल बंदर का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. पागल बंदर ने अब तक यहां के आधे दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. पागल बंदर के हमले से जख्मी कुछ लोग रंगरा पीएचसी में इलाज करा रहे हैं तो कुछ लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में फासो साह, मनोज चौधरी, सविता कुमारी, वशिष्ठ साह समेत अन्य लोग भी हैं.
बंदर के आतंक से यहां के ग्रामीण इस कदर डरे और सहमे हैं की बंदर को देखते ही अपने अपने घरों का दरवाजा बंद कर घरों में दुबक जाते हैं. स्थानीय ग्रामीण धर्मेश ठाकुर ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के अलावे वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है. शुक्रवार को वन विभाग की एक टीम रंगरा पहुंची थी.
मगर वन विभाग द्वारा पागल बंदर को पकड़ने के लिए किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई. दूसरे दिन आने की बात कहकर वन विभाग की टीम वापस लौट गई और फिर वन विभाग के लोग गांव नहीं आये. ग्रामीणों ने बताया कि बंदर एकाएक हमला कर देता है और लोगों को देखते ही देखते गंभीर रूप से जख्मी कर देता है. इस बंदर के आतंक से गांव के लोग डरे सहमे हैं.