रंगरा प्रखंड कार्यालय में बीते बुधवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के विभिन्न एजेंडे पर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन दोपहर 12:00 प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार में रंगरा चौक प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। बैठक की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा से किया गया। प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले पंचायत के विकास योजनाओं का सौ प्रतिशत संचालन करते हुए तेजी लाएं।साथ ही इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कमीशन बाजी, या दलाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सरकार के द्वारा जो योजना आम लोगों के लिए भेजा गया है उसे जल्द से जल्द जनता के हित में क्रियान्वयन करते हुए विकास कार्य में अपना- अपना सहयोग प्रदान करें।
विशेष कर मनरेगा योजना, आवास योजना, सात निश्चय योजना जैसे अन्य प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन अपने अपने स्तर से जनप्रतिनिधि स्वयं के देखरेख में करवाने का काम करें। कई पंचायत समिति सदस्यों ने अपने क्षेत्र के अन्य समस्याओं को भी इस बैठक में रखते हुए उनसे अवगत कराया। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति एवं उनके संचालन के संबंध में भी चर्चा की गई। इस बैठक में उपस्थित प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को भी जनप्रतिनिधियों का सहयोग करने एवं कार्य में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में प्रखंड उप प्रमुख दिवाकर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा चौक विरेंद्र कुमार, अंचल पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आलोक कुमार, कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेखा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यपालक सहायक रवि कुमार के अलावे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।