- प्रशासनिक सूझबूझ से टला विवाद
नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव में रामनवमी के मौके पर भगवा झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद विवाद की सूचना मिलते ही रंगरा थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. प्रशासनिक सूझबूझ से दोनों पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को समाप्त किया गया.
मिली जानकारी अनुसार एक पक्ष के लोग रामनवमी के मौके पर सड़क किनारे झंडा लगा रहे थे. इसी दौरान रंगरा मुस्लिम टोला के कुछ लोगों ने टोले के आगे भगवा झंडा लगाने से मना किया और आपत्ति जताई. वहीं दूसरी ओर एक पक्ष के लोग सड़क किनारे झंडा लगाने पर अड गए जिसके फलस्वरूप विवाद बढ़ गया. इसके बाद रंगरा थाना अध्यक्ष बिट्टू कमल द्वारा दोनों पक्षों एवं पंचायत के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक कर विवाद को शांत कराया. वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है.