नवगछिया : रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक समीप महावीर मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष एवं जिलाअध्यक्ष की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी की बूथ सशक्तिकरण को लेकर बैठक की गई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए वोटरों को जोड़ने का काम के साथ, साथ बूथ सशक्तिकरण को लेकर बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति, बूथ शक्ति केंद्र प्रमुख की नियुक्ति, मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए लोगों को प्रेरित करना एवं पन्ना प्रमुख बनाने की योजना पर जोर दिया गया। वही कार्यक्रम में उपस्थित शंभू ठाकुर गोपालपुर विधानसभा प्रभारी ने सरकार के दिए हुए कई योजनाओं से कार्यकर्ताओं को जागरूक कराया ताकि वह लोगों को जाकर बताएं और सरकार के दिए हुए योजनाओं से लाभ ले सकें । विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य कई योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया।
वहीं जिला अध्यक्ष ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा हेतु एक कमेटी बनाई जिसको लेकर हर कार्यकर्ता सभी के घरों में जाकर अयोध्या से आया हुआ चंदन, चावल, एवं पत्रक हर एक घर में बांटे एवं 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने वाला है ।उस दिन हर एक घरों में पांच दीये जलाकर दीपावली की तरह उत्सव मनाएं अपने घरों एवं मंदिरों में। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद, प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन गोपालपुर विधानसभा प्रभारी शंभू ठाकुर एवं मंत्री एवं महामंत्री प्रियतोष सिंह एवं मनोरथ सिंह, विक्रम कुमार, प्रदीप ठाकुर,प्रेमचंद, पुरुषोत्तम ठाकुर, नीरज कुमार, राकेश ठाकुर, राजन ठाकुर, शिव शंकर शर्मा, गौरव कुमार, पन्ना लाल यादव, दिनमणि सिंह, नंद किशोर सिंह इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।