शिक्षा से ही आर्थिक व सामाजिक समृद्धि संभव- डीएम सुब्रत कुमार सेन
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के रंगरा पंचायत अंतर्गत तेज नारायण उच्च विद्यालय रंगरा एवं संत विनोबा उच्च विद्यालय तिनटंगा दियारा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेज नारायण उच्च विद्यालय रंगरा में एक ओर जहां जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के अलावे नवगछिया अनुमंडल एवं रंगरा प्रखंड के सभी पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा संवाद के दौरान संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर संत विनोबा उच्च विद्यालय तिनटंगा दियारा में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार जिला, कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रंगरा चौक, भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया सहित कई पदाधिकारीयों ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित किया । जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एवं रंगरा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इंटर स्तरीय विद्यालय रंगरा में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा से ही आर्थिक व सामाजिक समृद्धि संभव है ।विगत कुछ दिनों से सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास किया जा रहा है ।स्कूलों में नए वर्ग कक्ष का निर्माण, डेक्स बेंच की आपूर्ति, शौचालय ,पेय जल सहित छात्र-छात्राओं के मूलभूत सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है ।छात्र-छात्राओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ।जिसके चलते सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के मद्देनजर अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। पुस्तकालय में नई सिलेबस की किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी योग्यता अनुसार ज्ञान अर्जन कर अपने करियर का चुनाव कर सकते हैं ।शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य एकमात्र नौकरी प्राप्त करना नहीं बल्कि अपने अंदर की प्रतिभा का आकलन कर नौकरी के अलावे व्यवसाय सहित कई क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर अपना जीवन संवार सकते हैं।वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अब समय पर विद्यालय आ रहे हैं और अपनी अभिरुचि के साथ छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं जिस विद्यालय में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है वहां सभी विषयों के शिक्षकों को पदस्थापित किया जा रहा है।