


नवगछिया : बीते रविवार को संध्या लगभग 5:00 बजे रंगरा पंचायत के रंगरा ग्राम वार्ड नंबर 4 में संजय ततमा के घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखे कई सामान कपड़े ,बिछावन, अनाज इत्यादि पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गया ।ग्रामीण ने बताया आग बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी ।संजय ततमा का घर फूस के होने के कारण जल्द आग पकड़ लिया। ग्रामीणों के कड़ी मेहनत के बाद कुछ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

