


नवगछिया । लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व चैती छठ का आयोजन आज रंगरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर में नवनिर्मित चैती घाट के उद्घाटन के साथ धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु संध्या अरघ में उपस्थित हुए और भगवान भास्कर से अपनी मन्नतें मांगी। पहले रंगरा में चैती छठ का आयोजन कम संख्या में होता था, लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था और विश्वास के कारण अब यहां इस पर्व का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है। इस बार छठ डाले की संख्या 100 से अधिक रही और श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ थी।

इस मौके पर रंगरा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार और रंगरा अंचलाधिकारी आशीष कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे और चैती छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण ढंग से चैती छठ एवं चैती दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही, प्रशासन की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया। अंचलाधिकारी ने मेले में प्रशासन के द्वारा पुरुष एवं महिला दंडाधिकारी नियुक्त करने की जानकारी दी और कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे शांतिपूर्ण तरीके से माता का विसर्जन करें और डीजे पर प्रतिबंध लगाए जाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी विराम लगाने की सलाह दी।
रंगरा में पिछले पांच वर्षों से कोरोना काल में ही चैती दुर्गा मंदिर की स्थापना हुई थी, और यहां से श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर देवी माँ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस दौरान एक भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें लोग समाज के साथ मिलकर पूजा अर्चना करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं।
