नवगछिया के रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 37 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. कोरोना संक्रमितों में एक रंगरा पीएचसी का कर्मी भी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी रंगरा गांव के 15 ग्रामीण, कुमादपुर के छः ग्रामीण, सधुवा के पांच ग्रामीण, पकड़ा के चार ग्रामीण, कलुचक के दो ग्रामीण और रतनगंज, नवगछिया, बनिया, कलिंदीनगर के एक एक ग्रामीण समेत एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. वहीं रंगरा पीएचसी में सोमवार को कोविड – 19 से बचाव के लिये 200 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन अभियान में का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कर रहे थे. जबकि डॉ पिंकेश कुमार, डॉ एसबी रानी और सादाब आलम को भी वैक्सिनेशन के कार्य मे लगाया गया था. जबकि धर्मेन्द्र कुमार ओझा, रंजीत कुमार, मितिलेश कुमार, रौशन कुमार भी सहयोगी की भूमिका में थे.
रंगरा में पीएचसी स्टाफ समेत 37 लोग कोरोना संक्रमित,वहीं 200 लोगों का हुआ वेक्सिनेशन ||GS NEWS
कोरोना रंगरा चौक April 27, 2021Tags: Rangra me P .A .H .C