नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा गांव में अपहृत महिला की हत्या के बाद हुए उपद्रव के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा. गांव में सोमवार को इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे. गांव की सड़क पूरी तरह वीरान थी. 16 फरवरी को दिन के 10 बजे महिला कारे लाल ठाकुर के घर दूध देने गयी थी, लेकिन महिला वापस लौट कर घर नहीं पहुंची. दो दिन बाद महिला का शव कैलाश मिश्रा के बथान के पास पाया गया. रविवार की सुबह शव देखते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस जीप सहित अन्य वाहनों में आग लगा दी. आरोपित कारे लाल ठाकुर व जिम्मी ठाकुर के घर में आग लगा दी. काफी मशक्कत के पश्चात पुलिस मामले को शांत कर पायी. घटना के दूसरे दिन गांव पूरी तरह शांत था. गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से सहमे हैं.
रंगरा महिला हत्याकांड : उपद्रव के दूसरे दिन पसरा सन्नाटा, सड़कें रही वीरान || GS NEWS
Uncategorized February 19, 2024Tags: rangra mahila hatyakand