नवगछिया- रंगरा पीएचसी में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के देखरेख में कुल 203 लोगों का कोरोना चेक रैपिड एंटीजन किट से किया गया जिसमें सभाओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
पीएचसी में देखा जा रहा है कि जांच कराने वाले अधिकांश वैसे लोग हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के किसी प्रकार के लक्षण नहीं है. जब इन लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि यात्रा करने के लिए रेलगाड़ी या फिर हवाई जहाज में कोविड-19 का नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होता है.
इसलिए वे लोग कोविड-19 का चेक करवा रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने कहा कि विभाग द्वारा जांच का एक टारगेट दिया जाता है जिस हिसाब से वह लोग लोगों का जांच करते हैं. ऐसे में कोई भी पीएचसी आकर आसानी से मुफ्त में जांच करवा सकता है.