रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चौक से महज 50 गज की दूरी पर हुए स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में मारे गए दो स्कार्पियो सवार की पहचान कर ली गई है. मृतकों में एक नवगछिया के मनिया मोर निवासी भाजपा के जिला मंत्री अजीत पटेल के पिता रामदेव सिंह है तो दूसरा स्कार्पियो का चालक मनिया मोर निवासी मोहम्मद रिजवान है. जानकारी मिली है कि मनियामोर निवासी भाजपा नेता के पिता रामदेव मंडल के कटिहार निवासी समधी का निधन हो गया था. रामदेव मंडल उनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए गए थे. जहां से लौटने के क्रम में रंगरा चौक से महज 50 गज की दूरी पर एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त धक्का दे मारा. जिसके बाद स्कार्पियो पर सवार रामदेव मंडल के साथ उनके चालक घटनास्थल पर ही मौत हो गई. देर रात रंगरा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को स्कॉर्पियो से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. सुबह अनुमंडल अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने दोनों के साथ मिले पहचान पत्र और कागजातों के आधार पर दोनों की पहचान की और फिर परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों शवों की पहचान की इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. मृतक रामदेव मंडल को दो पुत्र हैं जिसमें एक भाजपा नेता अजीत पटेल और दूसरे गोपाल मंडल हैं जबकि रिजवान की शादी महज 6 माह पहले हुई थी. घटना के बाद दोनों मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि भाजपा नेता के पिता की मौत से वे गहरे सदमे में हैं. इस विपत्ति की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार जिला मंत्री अजीत पटेल के साथ है.