


रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास एनएच 31 पर मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में चार व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर निवासी स्वर्गीय सुभाष दास के पुत्र बालमुकुंद दास, कुंदन दास, थाना क्षेत्र के डीमाहा निवासी बिनोद शर्मा के पुत्र बच्चु शर्मा, मजधर मंडल हैं। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घायल कुंदन दास, बच्चु शर्मा, मजधर मंडल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया।
