


नवगछिया के रंगरा ओपी की पुलिस ने साधोपुर से हथियार व गोली के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त व्यक्ति साधोपुर का शिवनंदन मंडल उर्फ हिटलर मंडल है. नवगछिया एसपी ने बताया कि रंगरा ओपी के सअनि ललन झा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने निकले थे. गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लेकर मसुदनपुर बैसी होते साधोपुर जा रहा है. साधोपुर स्थित प्रकाश शर्मा के घर के पास एक व्यक्ति चादर ओढ़ कर रोड होते जा रहा था. वह पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. उसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम शिवनंदन मंडल उर्फ हिटलर मंडल बताया. उसके पास से एक लोडेड जर्सी कट्टा बरामद हुआ. जर्सी कट्टा अनलोड करने पर एक गोली बरामद हुई. रंगरा ओपी में आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

