


रंगरा ओपी क्षेत्र के मुरली में मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ निवासी मु. कारे लाल, कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के सिमरिया निवासी बीरबल कुमार, रोमन कुमार हैं। स्थानिय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बीरबल कुमार व रोमन कुमार घर से नवगछिया बाइक से जा रहे थे। वहीं मु. कारे लाल नवगछिया से घर रंगरा जा रहा थे। दोनो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।
