


भूमि समस्या के निदान के लिए लगाये गये रंगरा ओपी में जनता दरबार का अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जायजा लिया. भूमि विवाद के निबटारे के लिए जनता दरबार में पांच मामले आये थे. तीन समझौते के आधार पर निष्पादन कर दिया. चापर, रंगरा भवानीपुर से जमीन विवाद व रास्ता विवाद के मामले आये थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने जमीन विवाद में हो रही सुनवाई को देखा. रजिस्टर की जांच की. जिनकी सुनवाई हो गयी उनसे बात की. भवन निर्माण कार्यों को भी देखा. मौके पर रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.
