


रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को कोविड – 19 से बचाव के लिये 170 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. वैक्सिनेशन अभियान में का नेतृत्व पीएचसी प्रभारी डॉ रंजन कर रहे थे. जबकि डॉ पिंकेश कुमार, डॉ एसबी रानी और सादाब आलम को भी वैक्सिनेशन के कार्य मे लगाया गया था.
