रंगरा – रंगरा पीएचसी में किए गए कोरोना जांच में एक भी रोगी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से कुल 151 लोगों का जांच किया गया जिसमें सबों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 51 संदेहास्पद लोगों का आरटीपीसीआर किया गया. डॉ रंजन ने कहा कि आरटीपीसीआर किए गए 51 लोगों का सैंपल भागलपुर लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट 2 दिन बाद घोषित किया जाएगा.
रंगरा : रंगरा पीएचसी में किया गया कोरोना चेक, 151 का रैपिड एंटीजन और 51 का हुआ आरटीपीसीआर ||GS NEWS
कोरोना नवगछिया February 2, 2021Tags: ranges P.A. H .C me