नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सधुआ गांव में बाढ़ का पानी निचले हिस्से में प्रवेश कर चुका है, जिससे मदरौनी और सहोड़ा पंचायत के कई गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ के पानी ने मकई और सब्जी की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों का कहना है कि लगभग ढाई सौ एकड़ में फैली मकई और सब्जी की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
मनोज कुमार बताते हैं कि निचले क्षेत्र में रहने वाले लोग बाढ़ के कारण अपने घरों का सामान समेटने लगे हैं। बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रभावित लोग ऊंचे स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। मदरौनी के पास रिंग बांध के कटे हुए हिस्से को नहीं बनाए जाने के कारण हर साल बाढ़ का पानी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन जाता है।
यह स्थिति 15 जुलाई से नवंबर तक बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोग हर साल बाढ़ की परेशानियों से जूझते हैं।