


रंगरा प्रखंड के मधुसुदनपुर बैसी में 11 बज जनसंवाद में जिला पदाधिकारी सरकार के योजनाओं की जानकारी देंगे. उसके पश्चात एक बजे से प्राथमिक विद्यायल सधुआ गांव में जनसंवाद आयोजित किया जायेगा. जन संवाद में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. साथ लोगों की समस्या का समाधान भी किया जायेगा.

