रंगरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में रविवार को 135 लोगों का कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन किट से किया गया. जांच के बाद रंगरा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि सबों की रिपोर्ट नेगटिव आयी है.
उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना काल मे खास सतर्क रहने की आवश्यकता है. लोग अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दें और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अवश्य पहनें. डॉ रंजन ने दावा किया है कि अबतक प्रखंड में कोरोना का रिकवरी रेट सौ फीसदी है.