


रंगरा – रंगरा पुलिस द्वारा चलाये गए मास्क जांच अभियान में कुल आठ लोगों से चार सौ रुपया जुर्माना वसूला किया है. थानाध्यक्ष माहताब खां ने कहा कि पुलिस ने रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और कुमादपुर चौक पर मास्क जांच अभियान चलाया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि आये दिन भी सघनता पूर्वक मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा. इसलिये प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से निकलें तो मास्क अवश्य ही पहन लें.
