


रंगरा – रंगरा पुलिस द्वारा एक साथ चलाये गए मास्क और वाहन जांच अभियान में पुलिस ने छः सौ रुपये की वसूली की है. थानाध्यक्ष माहताब खां ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क नहीं पहने कुल दो लोगों से एक सौ रुपया और ट्रैफिक कानून का उलंघन कर रहे एक मोटरसाइकिल चालक से पांच सौ रूपये की वसूली की गयी है.
