


रंगरा पुलिस ने चोरी के बकरा के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित जहांगीरपुर बैसी निवासी मु. जियाउल हक, पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के आझोकोपा निवासी सुबोध यादव, देवयंत मंडल हैं। पुलिस ने पीकअप गाड़ी पर दो बकरा चोरी कर भाग रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर बकरा बरामद किया। पुलिस ने तीनो आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
