


रंगरा पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में सधुवा गांव से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मो समसुल, मो इस्लाम, मो रहिमान, मो अखदर है. जानकारी मिली है कि सभी इसी माह 24 अगस्त को हुए मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में आरोपी हैं. सबों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
