नवगछिया के रंगरा पुलिस के द्वारा बीते शनिवार को राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन पर लोड विदेशी शराब को पकड़ने में सफलता पाई है। इस कार्रवाई में रंगरा पुलिस के द्वारा शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया। इस घटना के संबंध में नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा पुलिस चेक पोस्ट पर कुर्सेला की तरफ से आ रही एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया। परंतु गाड़ी चालक चेक पोस्ट पर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे।
तभी वहां तैनात रंगरा थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक ललन झा एवं अन्य पुलिस बलों के द्वारा पुलिस गाड़ी से पीछा करते हुए भाग रहे चार पहिया वाहन को रोक कर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर विदेशी शराब की बोतलें भरी हुई थी। इस क्रम में गाड़ी पर सवार गाड़ी के चालक एवं शराब माफिया भागने की कोशिश करने लगे परंतु पुलिस बलों के सख्ती के सामने उनकी एक न चली और चालक सहित शराब माफिया को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शराब माफिया खगरिया जिला के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाजान गांव के दयानंद यादव के पुत्र बृजनंदन कुमार उर्फ कन्हैया एवं हंसराज यादव के पुत्र डब्ल्यू यादव के रूप में पहचान की गई है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध रंगरा थाना कांड संख्या 304/23 के धारा 30ए बिहार मध् निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 46.500 लिटर विदेशी शराब को जप्त किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अग्रेत्तर कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।