


नवगछिया के रंगरा पुलिस ने बनिया से चार वारंटी को गिरफ्तार किया. आरोपित रंगरा ओपी के बनिया के सुनील शिवानी, हेमंत कुमार, संतोष कुमार, टुनटुन शर्मा हैं. आरोपित के विरुद्ध एसीजेएम प्रथम नवगछिया न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

